
राम केवट संवाद एवं भरत मिलाप लीला का शुभारम्भ किया गया
राम लीला से लोग अनुसरण करे जीवन मे
कोंच(जालौन) कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बरोदा कलां मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राम लीला का आयोजन किया जा रहा है सोमवार को गांव में चल रही राम लीला के इस आयोजन में केवट संवाद एवं भरत मिलाप लीला का मंचन हुआ समाजसेवी राजवेंद्र राजावत ने कहा कि राम की लीलाओं से लोगों सीख ले और राम की लीलाओं को अपने मन मे उतारे हरपाल सिंह परिहार ने कहा भगवान राम ने जो आर्दर्श प्रस्तुत किया सभी लोग अपने मन मे उतारे ओर उनपर चले इस मौके पर बाबू सिंह राजावत हरपाल सिंह परिहार सुनील खरे डॉक्टर गया प्रसाद पाल राघवेंद्र सिंह राजावत आदि मौजूद रहे|
जिला जालौन संवाददाता दीपक खरे की रिपोर्ट