
क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया युवा समाजसेवी राहुल तिवारी ने
कोंच कैलिया के ग्राम चटसारी में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्धघाटन युवा समाजसेवी एड0 राहुल तिवारी कैलिया ने फीता काट कर किया। उन्होंने कहा, खेल हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। आज के आधुनिक दौर में अपने परंपरागत खेलों को बढावा दिए जाने की जरूरत है क्योंकि लोग खेलों से दूर होते जा रहे हैं।
शत्रुघन सिंह कौरव ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया। कुंअरपुरा एवं चटसारी के बीच खेला गया इस दौरान सत्रुघन सिंह गौरव देवी दयाल कटारे सुनील कुमार तिवारी गिरवान मोहन कटारे आनंद शर्मा कैलिया डिग्गी कौरव सरपंच चटसारी मलखान पाल बृज किशोर जाटव पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुशवाहा सुरेश वर्मा अवध किशोर शर्मा संजीव थापक आदि उपस्थित रहे
जिला जालौन से संवाददाता दीपक खरे की रिपोर्ट न्यूज़ प्रवक्ता