
न्यू टारगेट क्लब कटरा कला द्वारा मा सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के बाल भोजन का आयोजन किया गया,जिसमे 250 बच्चो और लगभग 50 ग्रामीणों को भोजन कराया गया।
मौके पर मौजूद न्यू टारगेट क्लब कटरा कला के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम से बच्चों और बुजुर्गो के प्रति प्रेम बढ़ता और लोग सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित होते है।क्लब के तरफ से सचिव आनंद गुप्ता, विक्की गुप्ता,धर्मेंद्र गुप्ता,और मदन गुप्ता मौके पर मौज थे।